Saturday 19 September 2020

जनपद के शासकीय और अर्ध शासकीय भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग होना अनिवार्य: अजय शंकर पाण्डेय


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय के द्वारा जनपद के समस्त शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय भवनों में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा जल संचयन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के कार्यों में सम्मिलित है और इस दृष्टि से जल संचयन के विविध कार्यों के साथ-साथ शासकीयध्अर्ध शासकीय भवनों पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के माध्यम से अधिक से अधिक जल का संचयन किया जा सकता है। अतः इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय जल शक्ति मंत्री के द्वारा भी जल संचयन के लिए ध्यानाकर्षण किया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना कराई जा चुकी है वह निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग गाजियाबाद एवं ईमेल आई डी ंमउपहीं्रपंइंक120@हउंपस.बवउ पर तीन दिवस में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जिन विभागों में अभी तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना नहीं कराई गई है वह भी जल्द से जल्द स्थापना कराते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करायेंद्य।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद गाजियाबाद के शासकीयध् अर्ध शासकीय कार्यालय एवं आवासीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की प्रगति के अनुश्रवण के लिए लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है और भूजल प्रबंधन एवं विनियमन के लिए उत्तर प्रदेश (भूगर्भ भूजल प्रबंधन एवं विनियमन) अधिनियम 2019 संबंधी अधिसूचना दिनांक 7-8-2019( उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 13,2019) प्रदेश में दिनांक 02-10-2019 से प्रभावी है। उत्तर प्रदेश भूगर्भ (प्रबंधन एवं विनियमन) नियमावली 2020 के नियम 26(2) में वर्णित है कि प्रथम चरण में प्रदेश के प्रत्येक सरकारी ध्अर्द्ध शासकीय विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिनियम के प्रारंभ होने के दिनांक से 1 वर्ष के भीतर वर्षा जल संचयन संरचनाएं समुचित रूप से उनके परिसरों में निर्मित कर दी गई हैं। अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आपके विभाग के नियंत्रणाधीन शासकीय कार्यालयध्आवासीय भवनों पर प्राथमिकता के आधार पर वर्ष 2020-21 में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना का कार्य सुनिश्चित किया जाए। 
साभार: राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


No comments:

Post a Comment