Monday 21 September 2020

जिला स्काउट एवं गाइड  के नेतृत्व में मनाया अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्ध नगर। जिला मुख्य आयुक्त डॉ राकेश राठी, जिला स्काउट कमीश्नर विजेंद्र सिंह, जिला गाइड कमीश्नर मिथलेश गौतम, जिला सचिव शिवकुमार शर्मा, जिला स्काउट संगठन आयुक्त शिवकुमार,जिला गाइड संगठन आयुक्त शैफाली गौतम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजकुमार शर्मा,सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल प्रधानाचार्या, डॉ आशा शर्मा, नोएडा एजुकेशन अकादमी प्रधानाचार्या दीपा भट्ट, गाइड कैप्टन हेमलता शिशौदिया, जूनियर हाईस्कूल स्काउट मास्टर कृष्ण कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे । अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति  दिवस के अवसर  पर  स्काउट गाइड के  छात्रों  से वृक्षारोपण  कार्यक्रम, स्काउट  की शपथ दिलाते हुए  देश के  प्रति  सेवा भाव के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्व शांति से संबंधित अपने विचारों को गीत एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया ऑनलाइन कार्यक्रम में मांगें राम,चरन सिंह, विनीत कुमार रावत, डा. सारिका  गोयल,पारुल उपाध्याय अशोक, गीता आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment