Monday 7 September 2020

जिलाधिकारी ने मैट्रो रेल के अधिकारियों के साथ की बैठक


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। देश में अनलॉक होने के बाद 169 दिनों के बाद मेट्रो अब जनपद गाजियाबाद में पटरी पर दौड़ेगी। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में लॉकडाउन के उपरान्त मेट्रो संचालन को लेकर अहम बैठक सम्पन्न हुई। भारत सरकार द्वारा इसी वर्ष 22 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण के चलते मेट्रो सेवाएं बन्द कर दी गई थी। गाजियाबाद में दो मेट्रो की लाइन है, जो ब्लू और रेड के नाम से जानी जाती है तथा पूरे जनपद में मैट्रो के 10 स्टेशन है, जो निम्नवत् है :• शहीद स्थल (नया बस अड्डा) • हिण्डन रिवर • अर्थला • मोहन नगर • श्याम पार्क • मेजर मोहित शर्मा राजेन्द्र नगर • राजबाग • शहीद नगर • वैशाली • कौशाम्बी लेकिन मेट्रो में सफर करने से पहले जनपदवासियों को डी0एम0आर0सी0 की गाइडलाइन का भी अनुपालन करना होगा। मेटो का संचालन कोरोना के चलते 22 मार्च को बंद कर दिया गया था। अब सरकार के निर्देशों के क्रम में 169 दिन के बाद दोबारा से अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए मेट्रो तैयार हैइस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि एक मेट्रो ब्लू लाइन है जो वैशाली को द्वारका से जोडती है वहीं दूसरी रेड लाइन है जो शहीद स्थल से रिठाला जाती है।



जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद में मेटो का संचालन 10 सितंबर से शरू होगा। उन्होंने बताया कि शुरुआता दिनों (10 एवं 11 सितंबर) में मेट्रो प्रातः 6:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं साय 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगी। यदि सब कुछ सही रहा तो दिनांक 12 सितंबर से मेट्रो का संचालन पूर्व की भांति प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सुनिश्चित कराया जाएगा। यात्रा के दौरान सावधानियों का भी इस्तेमाल करना होगा एवं डीएमआरसी के द्वारा जारी की गई गाइडलाइनओं का भी अनुपालन करना होगा। इसके अलावा अगर अपने मास्क नहीं पहना है तो आपको सफर करने से रोक दिया जाएगामेट्रो स्टेशन पर पैसेंजर का तापमान लिया जाएगा और अगर तापमान अधिक हुआ आपको सफर से वंचित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मेट्रो सफर में प्रत्येक मेट्रो कोच में 50 पैसेंजर को कोरोना का अनुपालन करते हुए ही सफर करने की इजाजत होगी।
बैठक में मेट्रो अधिकारी द्वारा मेट्रो संचालन में प्रशासन का सहयोग मांगा गया। उनके द्वारा मेट्रो संचालन के लिए सिविल डिफेंस के लोगों को लगाए जाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 104 सिविल डिफेंस के कर्मचारी शुरुआती दौर में मेट्रो स्टेशनों पर पब्लिक की सहूलियत के लिए तैनात रहेंगे। शुरुआती दौर में मेट्रो संचालन में ट्रैफिक एवं पुलिस की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेट्रो संचालन शुरू होते ही मेट्रो परिसर के आसपास अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो पाएउन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इतने दिनों से बंद पड़े मेट्रो स्टेशनों के आसपास के परिसर की साफ-सफाई कराना सनिश्चित कराएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम संबंधी सभी पहलुओं पर मौके पर डीएमआरसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गएनिरीक्षण में उन्होंने समस्त मेट्रो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मैट्रो की ओर से सर्वश्री ए०ए० अंसारी परि० प०/डी0एम0आर0सी0, महेश कुमार वरिष्ठ स्टेशन मैनेजर मैट्रो, अरविन्द कुमार वरिष्ठ स्टेशन मैनेजर अर्थला मैट्रो स्टेशन, पवन कुमार सिंह स्टेशन प्रबन्धक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment