अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी। कोतवाली क्षेत्र की रामेश्वर पार्क स्थित दिल्ली रेस्टोरेंट दिल्ली सहारनपुर रोड पर चलती कार में संदिग्ध हालात में आग लग गई। कार सवार तीन युवकों ने कूदकर जान बचाई।सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। तीन युवक कार में शाम करीब आठ बजे पुश्ता मार्ग की ओर जा रहे थे। तभी कार में अचानक आग लग गई। युवकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आग लगने के चलते मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर यातायात सुचारू कराया। साथ ही युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Comments
Post a Comment