Sunday 6 September 2020

कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) गाजियाबाद के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी)गाजियाबाद के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक झंडापुर कार्यालय पर हुई,बैठक में उपस्थित नेताओं ने विजयनगर क्षेत्र में भूड़ भारत नगर के रिहायशी इलाके में खोले गये शराब के ठेका को बंद कराए जाने की माँग को लेकर एक माह से धरने पर बैठी महिलाओं के साथ 5 सितम्बर 2020 को शराब माफिया व उसके गुर्गों द्वारा की गयी मारपीट व बदसलूकी की घोर निंदा की और शासन प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग की,साथ ही महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन का समर्थन करने का फैसला लिया गया। बैठक में बी के एस चौहान,दिनेश मिश्रा,ईश्वर त्यागी,ब्रम्हजी त सिंह,जे पी शुक्ला,जी एस तिवारी,नीरू सेंगर,रुखसाना बेगम,हरी शंकर वर्मा,मंजूर अहमद,मुन्नीलाल,के पी यादव,अनिल राय,गीता,जी पी शुक्ला,नर्गिस बेगम,रंजीत सिंह,दीपक,श्रीकृष्ण सिंह,हीरालाल,सईद खां आदि ने भाग लिया।


No comments:

Post a Comment