धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में मधी क्षेत्र राजपूत सभा ने शिव सेना की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताते हुए इसे राजनैतिक गुंडागर्दी बताया है और पूरे क्षत्रिय समाज ने यह संदेश देने का कोशिश की है कि वह कंगना रनौत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
इस मामले में मधी क्षेत्र राजपूत सभा की महानगर गाजियाबाद की इकाई ने अंबेडकर रोड गाजियाबाद स्थित एक बैंकट हॉल में प्रेस वार्ता में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने इस वार्ता में भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व आईएएस और संस्था के संरक्षक डॉ. हरपाल सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि उनके समाज की वीरांगना बेटी कंगना रनौत को सत्य बोलने पर मुंबई में शिवसेना पार्टी गुंडों की तरह बर्ताव कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज आदरणीय छत्रपति शिवाजी भोसले महाराज जो कि मेवाड़ के शिशौदिया वंश के थे,के समर्थक और संरक्षक शूरवीर मराठों का हृदय से सम्मान करती है। मराठों का इतिहास और बलिदान गौरव से भरा है, और यह सारा जमाना जानता है। लेकिन आज की शिवसेना पार्टी अपने व्यवहार से पूरे मराठा समाज को कलंकित करने पर उतारू है। भारत का क्षत्रिय समाज शिवसेना की गुंडागर्दी का कड़ा विरोध करते हुए निंदा करता है।
सभा के अध्यक्ष डॉक्टर महिपाल सिंह एवं महासचिव प्रदीप सिसोदिया ने भी शिवसेना के कंगना रनौत के मामले में की गई कार्रवाई की भर्त्सना की। सभा में उपस्थित राष्ट्रवादी समाजसेवी हरविलास गुप्ता,ठा. विक्रम सिंह,ठाकुर सुभाष सिंह सिसोदिया, एडवोकेट ठा. वीरेंद्र सिंह, ठा. हरिओम सिंह चौहान, ठा. हरि सिंह नागलक्ष्य, ठा. राम अवतार सिंह,ठा.प्रवीण सिंह शेखावत, ठा.घनश्याम सिंह सेंगर ,एडवोकेट ठा. नरेश सिंह चौहान, ठा. शैलेंद्र चौहान एवं श्रीमती चौहान श्रीमती नीता सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, आदि समाज के अनेक प्रतिनिधियों ने जहां मराठा समाज के आदर्श ,चरित्र और वीरता की वर्तमान नेतृत्व की भूरि भूरि प्रशंषा की वहीं वर्तमान शिवसेना की कड़े शब्दों में निंदा की। राजपूत समाज ने चेतावनी दी कि शिवसेना वीरांगना कंगना रनौत को अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण तरीके से परेशान करना बंद कर दे अन्यथा देश का राष्ट्रवादी सभ्य समाज शिवसेना को सत्ता से बाहर कर उसे सड़कों पर लादेगा चाहे उसके लिये उसे सड़कों पर उतर कर विरोध करना पड़े।
साभार: सत्यपाल सिंह चौहान
No comments:
Post a Comment