Friday 18 September 2020

केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार देवस्थानम बोर्ड एवं मास्टर प्लान वापस ले: पं प्रवेश दत्त भारद्वाज


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार ने निजी स्वार्थ के लिए चारों धामों के ऊपर से पुरानी परंपराओं को हटाते हुए नए ढंग से जोकि सनातन संस्कृति के खिलाफ है ऐसी नीतियां बनाई है जिसके लिए महापंचायत हक हक उधारी चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों द्वारा लगभग 55 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है जिसका पता चलते ही 17 सितंबर 2020 दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ ने बाबा श्री केदारनाथ धाम पहुंच करके महापंचायत एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल को राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अजय शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अरुण शर्मा के नेतृत्व में अपना पुरजोर समर्थन चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को दिया देवस्थानम बोर्ड,मास्टर प्लान के चलते हमारी प्राचीन परंपराओं से छेड़छाड़ की जा रही है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसी कड़ी में केदारनाथ धाम सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला जी ने राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों का बाबा श्री केदारनाथ धाम में अभिनंदन एवं धन्यवाद किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पं प्रवेश दत्त भारद्वाज जी का कहना है कि केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार या तो होश में आ जाए अन्यथा पूरे देश प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा चौकी सदियों से चली आ रही हिंदुओं की परंपराओं से छेड़छाड़ करना मानव सांप के मुंह में हाथ डालने जैसा है क्योंकि अगर हिंदू राम है तो जब उसे छोड़ोगे तो वह परशुराम भी है जिस तरीके से प्राचीन समय में पृथ्वी पर अन्याय बढ़ने के कारण देव अवतरित हुए थे इसी प्रकार अगर दोबारा पाप बढ़ेगा तो कोई ना कोई हल भगवान श्री राम एवं भोले बाबा निकालेंगे और फिर दोबारा ऐसे महापुरुषों का जन्म होगा जो अपनी परंपराओं को पुनः स्थापित करेंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय शर्मा मैं अपने विचार रखते हुए केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधा और कहा सरकारें तो पहले भी थी पर पहले सरकारों में और अब की सरकार में फर्क इतना है कि पहले सरकार में ब्राह्मण एवं साधु संतों पर इतने अत्याचार नहीं हुए जो आए दिन आजकल हो रहे हैं अगर सरकारें हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेगी तो पूरा ब्राह्मण समाज एवं संत समाज एक बैनर के नीचे आकर के वर्तमान सरकार की नीव हिलाने का कार्य करेगा।
जिसमें मुख्य रुप से प्रवेश दत्त भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शर्मा,विनोद शुक्ला श्री केदारनाथ धाम सभा अध्यक्ष,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण शर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड,सौरव शुक्ला तीर्थ पुरोहित केदारनाथ,पं तनु शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, शांतनु शर्मा, अभय शर्मा,यश शर्मा, दिग्विजय सिंह माथुर,हिमांशु तिवारी व्यापारी केदारनाथ, चंद्रशेखर भट्ट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा श्रीमती सुभागा देवी, महेश बगवाड़ी निवासी केदारनाथ, सुबोध बगवाड़ी आदि सैकड़ों की तादाद में केदारनाथ धाम तीर्थ पुरोहित राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment