Thursday 17 September 2020

किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे नरेंद्र भारद्वाज व उनके साथी


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र भारद्वाज जी के नेतृत्व में वेव सिटी शाहपुर बम्हेता में जीडीए एवं प्रशासन  के द्वारा किसानों की जमीन पर बीना मुआवजा दिए  कब्जा करलिए एवम उनकी खड़ी फसलों को उजाड़ दिया गया। उसके  विरोध में पिछले 8 दिन लगातार चल रहे धरने को समर्थन दिया और संबोधित करते हुए नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि किसानों के धरने को कांग्रेस पार्टी अपना पूर्ण समर्थन करते हैं और इस लड़ाई में किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर रहेगी आज हमारे किसान भाई व महिलाये अपने घर का काम काज छोड़ कर अपनी रोजी रोटी  दे रही  ज़मीन को बचाने के लिए धरना पर बैठे है लेकिन जिला प्रसाशन एवम उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानो की सुध नहीं ली। 
किसानो के संघर्ष के समर्थन पर नरेंद्र भारद्वाज के साथ विजय चौधरी, अनीस अहमद खान, अनिल भड़ाना, मुनेंद्र सिंह बिल्ला, जितेंद्र गौड़, सिराजुद्दीन, अमित यादव, कपिल यादव, जयकिशन, बलराज चावड़ा, अनुज चौधरी, इमरान खान, जफर आलम आदि थे। 



No comments:

Post a Comment