धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। राधे श्याम विहार स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में सोमवार को क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती मनाई गई। शिक्षकों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर एमएलसी शिक्षक प्रत्याशी नितिन तोमर ने बताया कि भगत सिंह जी ने अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। उन्होंने कम उम्र में ही देश के लिए अपने जीवन की कुर्बानी दे दी थी। तथा प्रधानाचार्य कल्पना त्यागी जी ने बताया कि ऐसे वीर महान क्रांतिकारी के जीवन चरित्र के बारे में हमेशा पढ़ना चाहिए। तथा समाज सेवी गुलशन राजपूत ने कहा कि भगत सिंह आजादी के लिए अपनी जान देने वाले नौजवान शहीदों में अग्रणी थे। हम सभी लोगों को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर विकास कुमार राणा, समाजसेवी गुलशन राजपूत, यतेंद्र ठाकुर, गौरव रावल, सचिन त्यागी,अक्षय कपूर,विक्रांत गोस्वामी,सलोनी चौधरी, दीपक गौर, कपिल सिंघल, रमन त्यागी,आदि स्कूल के शिक्षक वह गणमान्य लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment