Friday 11 September 2020

मामूली विवाद में सपा नेता के भतीजें को बस से कुचला, मौत, एक घायल


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
हापुड़। जनपद में एक टोलप्लाजा पर मामूली बात पर हुई मारपीट में फैसला करवानें आए एक सपा नेता के भतीजें की बस से कुचलकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना को लेकर गांव में जबदस्त आक्रोश हैं।
जनपद के थाना गढ़ क्षेत्र स्थित टोलटैक्स पर बृहस्पतिवार देर रात दो.प्राईवेट बस चालकों वैट निवासी बिलाल का नाजिम से विवाद व मारपीट हो गई।
बिलाल ने घर फोन करके बताया कि नाजिम से झगड़ा हो गया है। वो उसे मार देगें । वह बस से वापस आ रहा है। वैट निवासी परवेज,वसीम व अन्य हाईवें पर आ गए। प्राईवेट बस आता देख परवेज ने जैसे ही बस रूकने को हाथ दिया, तो नाजिम ने बस उन पर चढा दी, जिससे परवेज की बस से कुचलकर मौत हो गई, जबकि वसीम गंभीर रुप से घायल हो गया। नाजिम बस लेकर फरार हो गया।
घटना को लेकर गांव में तनाव फैल गया।पुलिस ने गांव पहुंच शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस बल तैनात कर दिया।


No comments:

Post a Comment