धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा महासभा कपिल पांचाल के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष गाजियाबाद विश्वकर्मा महासभा अंकुश पांचाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में विश्वकर्मा समाज के सेकड़ो युवाओं ने महेन्द्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा राष्ट्रीय महासचिव ऐक्टर दिवाकर विश्वकर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज विश्वकर्मा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा पारुल जांगिड़ विश्वकर्मा का लोनी गाजियाबाद में प्रथम बार आगमन पर विश्वकर्मा समाज एकत्रित होकर पूजा कॉलोनी पुस्ता चौकी पाभी पर फूल माला विश्वकर्मा भगवान के पटके पहनाकर व बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा ने समस्त विश्वकर्मावशी युवाओं का आभार प्रकट किया। और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वकर्मावंशी युवाओं को एकत्रित होकर देश प्रदेश में विश्वकर्मा समाज की ताकत दिखाने का संदेश दिया। और उसके बाद गाजियाबाद में उधोगपति राजू पांचाल जी को विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नुक्त किया गया।
मुख्य रूप से सोहन लाल विश्वकर्मा लखन सिंह पांचाल सचिन जांगिड़ सुनील पांचाल आकाश पांचाल सुनील भारद्वाज विश्वकर्मा राहुल पांचाल रणसिंह कश्यप लक्ष्य पांचाल दिनेश पांचाल विपिन राणा संतोष विश्वकर्मा अमृत लाल विश्वकर्मा विजय कांत विश्वकर्मा डॉ रवीश शर्मा रविन्द्र पंवार सरविन्द विश्वकर्मा सुसील विश्वकर्मा नीरज पांचाल अमित पांचाल रोहित पांचाल मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे।
साभार: कपिल पांचाल
Comments
Post a Comment