Wednesday 9 September 2020

महिलाओं का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारम्भ


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत भारतीय बाल साक्षरता मिशन एवं एन0आर0एल0एम0 विभाग के सहयोग से भोजपुर ब्लॉक खण्ड के भोजपुर गॉव में स्थित पंचायत घर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया है। महिलाओं को इसमें कपड़ों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षित महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारम्भ भोजपुर ब्लॉक खण्ड से ए0डी0ओ0 श्री जे0एन0 रॉय एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के एम0आई0एस0 प्रबंधक मौहम्मद दानिश ने किया। उन्होने प्रशिक्षण में मौजूद स्वयं सहायता समूहों को इस प्रशिक्षण के महत्व के बारे में समझाया, जिससे वह जल्द से जल्द सिलाई कार्य में निपुण होकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें। ऐसे में प्रशिक्षणार्थियों को इसे पूरी गंभीरता से लेना होगा। प्रशिक्षण में कुल 41 महिलाएं शामिल रहीं। प्र्र्र्रशिक्षण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बी0एल0ओ0 श्रीमति बबीता, ग्राम प्रधान शाहिद चौधरी, प्रशिक्षण प्रदाता श्री सारंग कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार एवं गौरव कुमार उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment