Wednesday 23 September 2020

मॉडलिंग पोर्टफोलियो शूट नए कलाकारों और मॉडल्स को मिलेगा बेहतरीन मौका


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। cheersdesigns.com कंपनी करने जा रही है, 3 अक्टूबर को मॉडलिंग पोर्टफोलियो शूट नए कलाकारों और मॉडल्स को मिलेगा इस सूट में बेहतरीन मौका। कंपनी के डायरेक्टर आनंद विश्वकर्मा जी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस पोर्टफोलियो में नए कलाकारों को बेहतर अवसर देने का उन्होंने पूरा प्रयास किया है। इस फोटोशूट मे अच्छा टैलेंट प्रजेंट करेंगे उन कलाकारों को आने वाले the viral post के कई प्रोजेक्ट्स में वेब सीरीज वह म्यूजिक वीडियो में चांस दिया जाएगा और साथ ही साथ यह पोर्टफोलियो दिल्ली एनसीआर में सबसे किफायती दरों पर किया जाने वाला पोर्टफोलियो है, इस पोर्टफोलियो में जानी-मानी मॉडल नैंसी फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे ।इस पोर्टफोलियो में मॉडल्स को ब्यूटी एवं हेयर ड्रेसर जैसी सुविधाएं और सेलिब्रिटी इंटरेक्शन भी दिया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment