Thursday 17 September 2020

राष्ट्रीय एकता पर आर्य गोष्टी संम्पन्न


समीक्षा न्यूज नेटवर्क


आर्य समाज की ओजस्विता को वापिस लाने की आवश्यकता-सत्यभूषण आर्य(जिला व सत्र न्यायाधीश,समस्तीपुर)
राष्ट्रीय अखंडता को मजबूत करने का दिन-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य


गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मोत्सव "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में ऑनलाइन गूगल मीट पर मनाया गया और उनकी दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की गई। आज के ही दिन 17 सितम्बर 1948 को सरदार पटेल ने भारतीय सेना भेज कर हैदराबाद के निजाम को हराकर भारत मे विलय करवाया था।कोरोना काल में परिषद का यह 90वां वेबिनार था।
मुख्य अतिथि सत्यभूषण आर्य (जिला व सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर) ने कहा कि आर्य समाज का समाज उत्थान में उल्लेखनीय योगदान रहा आज फिर पुरानी ओजस्विता को वापिस लाने की आवश्यकता है। आर्य समाज सामाजिक आंदोलन बने और समाज सुधार के कार्य हाथ में ले ये समय की मांग है। आर्य समाज ने नैतिकता,युवा निर्माण व देश की एकता अखंडता में बहुत कार्य किया है जिसकी छाप हर और दिखाई देती है।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि भारत के ओजस्वी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व की शान है सदियों बाद ऐसा महापुरुष पैदा होता है।हमें उन पर गर्व है। लौहपुरुष सरदार पटेल को भी स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कि उनके साहस के कारण ही हैदराबाद भारत का हिस्सा बना। भारतीय सेना के आक्रमण के पांच दिन में ही हैदराबाद के निजाम ने घुटने टेक दिए थे और 17 सितम्बर 1948 को शाम 5 बजे भारत में विलय स्वीकार कर लिया।इसलिये यह एकता अखण्डता की रक्षा के संकल्प का दिन है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष समाजसेवी कमल मोंगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हम चीन को भी मुहतोड़ जवाब देंगे।
संचालन करते हुए सौरभ गुप्ता ने कहा कि मोदी जी युवा पीढ़ी के आदर्श है उनकी दिनचर्या, पुरुषार्थ युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत्र है।
गायिका संगीता आर्या,गीतकार नरेंद्र आर्य सुमन,दीप्ति सपरा, गीता शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता,उर्मिला आर्य (गुरुग्राम),वीना वोहरा, सुषमा बुद्धिराजा,ईश्वर आर्या (अलवर), सविता आर्या,शशि चोपड़ा,नरेश खन्ना,शशि सिंघल, नरेश चन्द्र, प्रतिभा सपरा,बिंदु मदान आदि ने गीत सुनाये।
आचार्य महेन्द्र भाई,राजेश मेहंदीरत्ता,धर्मपाल आर्य,गीता गर्ग,आनन्द प्रकाश आर्य,अर्चना पुष्करणा,विजया रानी शर्मा,ओम सपरा,डॉ कर्नल विपिन खेड़ा, करुणा चांदना,डॉ रचना चावला, नित्यानंद आर्य (असम) आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment