अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के गांव पसोंडा वार्ड नंबर 66 में शहरी विक्रेताओं हेतु 10,000 रुपए आर्थिक सहायता लोन नगर निगम गाजियाबाद द्वारा फार्म भरवाए गए। जिसमें महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक नादिर अली, भोपुरा मंडल संयोजक अल्पसंख्यक अनवार चौधरी, कन्हैया लाल, बबीता आदि सभी लोगों ने मौजूद रहकर फार्म भरवाने में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment