Saturday 19 September 2020

नकली वाशिंग पाउडर की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़


अतुल त्यागी
हापुड़ पश्चिमी उ.प्र. के आसपास के गावों में सप्लाई होनें वालें कपड़ें धोनें वालें वाशिंग पाउडर की एक फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर पुलिस ने दो.आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पाउडर की थैलियां बरामद की।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव पलवाड़ा के मकान में छापा मारकर एक नकली वाशिंग पाउडर बनानें की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो.आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली वाशिंग पाउडर से भरी थैलियां भी बरामद की।
उन्होंने बताया कि आरोपी मिट्टी व कैमिकल मिलाकर टाईगर एक्शल नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाकर आसपास के गांवों में सप्लाई कर रहे थे।


No comments:

Post a Comment