Friday 11 September 2020

नशे के खिलाफ: महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी रजनीकांत को दिया ज्ञापन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर। जिले में नशे के बढ़ते जाल पर नियंत्रण हेतु सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी रजनीकांत को माननीय जिलाधिकारी महोदय गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि गत दिनों जिले में नशीले पदार्थो की भारी मात्रा में खेप पकड़े जाना जिले की आबोहवा नशे की गिरफ्त में होने का संकेत हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर नोयडा-ग्रेटर नोयडा के एजुकेशन हब की छवि पर काले धब्बे की तरह हैं। क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत का बढ़ना चिंता का विषय हैं । यदि जल्द इस पर नियंत्रण नही किया गया तो इसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे। इसकी विस्तृत जांच और नशे पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए संस्था के सदस्यों ने आज माननीय जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर और जहीर सैफी आदि सदस्य मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment