Monday 14 September 2020

न्याय नहीं मिलने पर एसपी के दरबार पहुंचा पीड़ित


अतुल त्यागी
हापुड़। पिलखुवा की मारवाड़ चौकी पर न्याय नहीं मिलने पर एसपी के दरबार पहुंचा पीड़ित न्याय की लगाई गुहार एसपी ने दिए पिलखुवा सीओ को जांच के आदेश।
मामला जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला भीकनपूरा महामाया मंदिर के पास रहने वाले महेंद्र सिंह 56 वर्षीय का है पीड़ित ने कुछ दूरी पर में रहने वाली एक महिला से किसी कार्य के लिए रूपये 50000 लिए थे पीड़ित ने कुछ दिन बाद 42000 रूपये 100 बैंक के माध्यम से दे दिए रूपये 8000 उसके घर जाकर पति और बेटे के सामने दे दिए लेकिन महिला की बदनियती और पैसे हड़पने की थी पीड़ित के घर पर शादी का कार्य चल रहा था तभी महिला ने अपने पति और कुछ दबंग साथियों के साथ मिलकर मेहमानों के सामने गाली गुप्ता करनी शुरू कर दी पीड़ित ने अपनी इज्जत की वजह से 22 हजार रुपये मेहमानों के सामने महिला को दे दिए उसके बाद भी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर फोन पर फंसाने की धमकी देती रही पैसों की मांग करती रही इसकी शिकायत पीड़ित ने मारवाड़ चौकी पिलखुवा में दे दी चौकी इंचार्ज ने पीड़ित की मदद करने के बजाय आरोपों के साथ मिलकर पीड़ित कोचौकी में बंद कर के बुरी तरह पीटा फोन पर पीड़ित की महिला को अपशब्द बोले और पीड़ित का 151 में चालान कर दिया पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी हापुड़ से की है एसपी हापुड़ ने पिलखुवा सीओ को जांच करने के आदेश दिए हैं देखना यह है आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है या पीड़ित ऐसे ही दर दर की ठोकर खाता रहेगा।
बाईट-पीड़ित महेंद्र सिंह


No comments:

Post a Comment