समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। जनपद में तथा प्रदेश में प्रतिदिन 15000 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति किए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय द्वारा भोजपुर ब्लॉक में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाई आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड अमेरिका की कंपनी की 50ः सहभागिता के साथ जनपद में स्थापित की जा रही है, जो कि प्रतिदिन 15000 ऑक्सीजन सिलेंडर योग्य ऑक्सीजन का उत्पादन करेगी । यह प्रदेश की सबसे बड़ी ऑक्सीजन उत्पादक इकाई होगी। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा तकनीकी टीम लिंडे पी टी एल साथ बैठक भी की गई एवं स्थानीय समस्याओं का निराकरण कराया गया। निरीक्षण के समय इकाई की तकनीकी टीम के साथ तहसीलदार मोदीनगर भी उपस्थित रहे। मौके पर जिलाधिकारी द्वारा तकनीकी टीम को यह निर्देश दिए गए कि कंपनी के प्रबंध निदेशक से उनकी वार्ता हो चुकी है , इसलिए कार्य में तेजी लाते हुए पूर्व निर्धारित तिथि के पहले ही 20 सितंबर 2020 तक इकाई में उत्पादन प्रारंभ करें। इकाई के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर तकनीकी टीम द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संयंत्र उच्च श्रेणी का संयंत्र है, जिसको चार अलग-अलग मोड में संचालित किया जा सकता है। डिजाइन कैपेसिटी मोड में संचालित करने पर जहां 149 टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, वहीं इकाई को ऑक्सीजन मोड में संचालित करने पर 170 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। उल्लेखनीय है कि इकाई द्वारा प्रदेश सरकार के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था एवं इकाई ने जनवरी 2019 से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था। इकाई में लगभग रुपए 110 करोड़ का पूंजी निवेश किया गया है जिसमें 60 से 70 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। निरीक्षण के समय साथ में उपस्थित उपायुक्त उद्योग को जिलाधिकारी द्वारा इकाई की तकनीकी टीम प्लांट हेड तथा प्रबंध निदेशक के साथ दैनिक आधार पर समन्वय स्थापित करते हुए इकाई को निर्धारित तिथि से पूर्व संचालित कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए। कोरोना काल में ऑक्सीजन उत्पादन इकाई प्रारंभ होने से जनपद सहित प्रदेश को ऑक्सीजन की उपलब्धता से संबंधित बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
जनपद में प्रतिदिन 15000 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय द्वारा आज भोजपुर ब्लॉक में स्थापित होने वाली आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय समस्याओं को लेकर आईनॉक्स की तकनीकी टीम के साथ बैठक की गई तथा स्थानीय समस्याओं का निराकरण कराया गया एवं इसी माह के अंत तक इकाई को उत्पादन शुरू कराएं जाने के निर्देश दिए गए।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Wednesday 9 September 2020
ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने के संबंध में जिलाधिकारी ने किया सम्बंधित स्थल का निरीक्षण
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment