धनसिंह समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 30 की बीजेपी पार्षद रीना देवी पति सोहनवीर सिंह ने अपने वार्डवासियों को विकास कार्यो की सौगाते देना शुरू कर दिया। वे लगातार अपने वार्ड में विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है। बताते चलें कि बीते मंगलवार को पार्षद रीना देवी पति सोहनवीर सिंह ने वार्ड नं 30 के जी ब्लाक गोविंदपुरम में आज ग्रीन बेल्ट प्रीतम फार्म हाउस के सामने दो कमरो का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है इन कमरों का उपयोग जो हमारे माननीय सिनीयर सिटी जन है उनके लिए किया जायेगा
वहीं गुरूवार को वार्ड नं 30 के ई ब्लाक गोविंदपुरम में नाली आर सी सी व ईनटरलाकिग टायल का कार्य का उद्घाटन किया गया है रीना देवी पार्षद पति सोहनवीर सिंह सोनी गोविंदपुरम सदरपुर
No comments:
Post a Comment