Sunday 13 September 2020

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर किया विकास कार्य का शिलान्यास


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड- 76, शिवानी गौरव सोलंकी निगम पार्षद, वैशाली-गाजियाबाद में सेक्टर 3ए के 76 वर्षीय बुजुर्ग रामपाल सिंह व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया।
पार्षद जी ने बताया कि मेयर आशा शर्मा जी के विशेष आशीर्वाद व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी के कोटे से सेक्टर 3ए में मकान संख्या 48/1 से मकान संख्या 200 तक की श्रतिग्रशत सड़क का निर्माण व नालियों का सुधार कार्य एवं साइडपटरियों का इंटर्लॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मोजूदगी में हुआ। 
इस मौक़े पर गौरव सोलंकी जी के साथ भाजपा बूथ अध्यक्ष श्रीमती राखी गर्ग जी, श्रीमती दीप्ति जी, श्री अग्रवाल जी, श्री दिनेश सिंह जी, श्री चड्डा जी, श्री प्रदीप सोम जी,, श्री बृजमोहन जी, श्री श्याम कनौजिया जी, श्री मोहित माथुर जी, श्री एससी शर्मा, श्री अमरनाथ जी, श्री पंकज सिंह जी, नवीन चौहान, सुरेंद्र यादव, श्री केके गोयल जी, जगदीश प्रसाद, राकेश पाल जी, आशीष पाण्डेय, मोनू घंशेला आदि निवासीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment