पप्पू पहलवान ने चलाया वार्ड 78 में सफाई अभियान


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने महात्मा गांधी जी के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से राधा कृष्णा पार्क सोसाइटी प्लॉट नम्बर 585 से 558 तक के पीछे की सर्विस लेन मे सफाई अभियान चलाया। जिसमें सोशल वेल्फयर अध्यक्ष डीन कौल, आरडब्लूए सचिव देवेन्द्र चौहान, प्रतीक माथुर, भुषण लाल, प्रेम त्यागी, केशव सक्सेना, दिनेश माथुर, डाकटर सुरेश कसाना, सुमन सती, मुनीश कसाना, आरपी सिंह, आदित्य सिंह, आरके गुप्ता, मोहित आदि गणमान्य निवासी सम्मिलित हुए । 


Comments