Tuesday 15 September 2020

फीस जमा ना करनें पर विद्यार्थियों को आनलाईन क्लासेंस से रोका, अभिभावकों ने किया हंगामा 


अतुल त्यागी
हापुड़। स्कूल संचालकों को फीस के संबंध में निर्देश देनें के बावजूद भी स्कूल संचालक ने स्टूडेंटस को आनलाइन क्लास लेनें से रोक दिया। मामलें को लेकर मंगलवार को मानवाधिकार सुरक्षा स़गठन व अभिभावकों ने तहसील दिवस पर हंगामा कर कार्यवाही की मांग की।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकत्ताओं व अभिभावकों ने एसडीएम सत्यप्रकाश को हापुड़ के प्रीत विहार स्थित संस्कार स्कूल प्रशासन द्वारा एडमिशन व तीन माह की एंडवास फीस देनें के बावजूद आगे की फीस जमा ना करनें पर छात्र छात्राओं को आनलाईन क्लासेंस से रोक दिया गया।
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष पंकज राणा ने एसडीएम से कहा कि चूंकि वर्तमान सत्र में विद्यालय में कोई भी कार्य शिक्षा से संबंधित नही हो रहा है एवं कोई भी अन्य खर्चा जैसे बिजली पानी, बिल्डिंग मेंटीनेंस आदि विद्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है तो निर्धारित फीस में कुछ छूट या केवल ट्यूशन फीस लेने का फैसला ले, परंतु विद्यालय द्वारा प्रार्थी की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया व फीस को “कंपोजिट फीस” बताकर संपूर्ण फीस वसूलने व जमा ना करने पर परिणाम भुगतने की बात कही गई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी कई आदेश इस परिप्रेक्ष्य में जारी किए गए हैं कि कोरोना महामारी संकट के दौर में किसी भी विद्यालय द्वारा छात्रों के परिजनों से फीस जमा करने के लिए दबाव नही डाला जाएं, एवं फीस जमा ना होने की स्थिति में किसी भी छात्र को आनलाइन क्लास से वंचित नही किया जाएं।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्कूल द्वारा 14 सितंबर, 2020 को जिन छात्र छात्रा की फीस जमा नहीं की गई है उन्हें आनलाइन क्लास लेने से रोक दिया गया है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उक्त स्कूल के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर आदेशित करे कि फीस जमा ना होने की स्थिति में किसी भी छात्र छात्रा को आनलाइन क्लास लेने से वंचित ना करें।
ज्ञापन देनें वालों में बार अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पीयूष सक्सेना, गजेन्द्र त्यागी, राजवीर सिंह,सूर्यकांत शर्मा आदि शामिल थे। उधर इस.संबंध में जब स्कूल संचालक से वार्ता करनें का प्रयास किया गया,तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


No comments:

Post a Comment