Friday 25 September 2020

पूर्व की सरकारों, अधिकारियों और भूमाफियाओं के सांठगांठ ने बेच दी 1000 कऱोड की 1000 बीघा सरकारी व गैरसरकारी भूमि: विधायक नंदकिशोर गुर्जर


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस वार्ता कर लोनी में पूर्व की सरकारों के शह पर अधिकारियों और भूमाफियाओं की मिलीभगत द्वारा एक हजार कऱोड की लागत की 1000 बीघा जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बेच देने और प्लाटिंग करने का दावा किया है। विधायक ने प्रेस वार्ता के दौरान सभी कब्जाई ज़मीनों का विस्तृत से उल्लेख करते हुए अपने दावे के पक्ष में कागज रखते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों की बेशकीमती जमीन भूमाफियाओं द्वारा बेच दी गई है। विधायक के प्रेस वार्ता के बाद जनपद से लेकर लोनी प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोनी एसडीएम को सभी विभागों को मिलाकर एक संयुक्त जांच टीम का गठन करना पड़ा जो 10 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
विधायक ने कहा कि लोनी में भूमाफिया फिर से सर उठा रहे है पिछली सरकारों के घोटाले अभी तक निकल ही रहे है। लोनी में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन और निजी ज़मीनों पर भूमाफियाओं द्वारा ज़मीन कब्जा की जा रही है लेकिन हम लोनी को फिर से 90 के दशक में लौटने नहीं देंगे। इन सभी ज़मीनों को कब्जा मुक्त कर केंद्रीय विद्यालय, खेल स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, पार्क आदि समेत एक आदर्श विधानसभा के लिए जरूरी सभी सौपानों का निर्माण किया जाएगा।


सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद बेच दी गई ज़मीन, वनविभाग-पालिका की ज़मीन पर काट दिए गए प्लाट,  अधिकारियों को नहीं लगी भनक:
विधायक ने एसडीएम को सौंपे पत्र के साथ एक विस्तृत पेज संलग्न करतर हुए लोनी के विभिन्न हिस्सों में कब्जाई गई सरकारी एवं वनविभाग की भूमि का खसरा नम्बर सहित उल्लेख किया है 


निर्मल सिंह मंगू प्रकरण:
विधायक ने दावा किया है कि 4 साल पूर्व निवेशकों से 45 हजार कऱोड रुपये ठगने वाले पर्ल ग्रुप के एमडी निर्मल सिंह भंगू द्वारा विभिन्न कंपनियों के नाम से लोनी चकबंदी क्षेत्र खसरा संख्याः 
969, 932, 933, 699, 850, 851, 852, 890, 898, 1016, 1017, 102 समेत दर्जनों भूमि खरीदी गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद भी ज़मीन की अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भूमाफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर दी गई है।


भूमाफियों ने नहीं बख्शा औद्योगिक क्षेत्र:
विधायक ने रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र की जमीन खसरा नंबर: 1477 का उल्लेख करते हुए लिखा है कि जितेंद्र यादव नाम के किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से फैक्ट्री बनाकर एक बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया गया है। 


लालबाग मास्टरप्लान में शामिल ज़मीन निगल गए भूमाफिया:
विधायक ने 1963 में लाल बाग कॉलोनी  के मास्टरप्लान का पुराना नक्शा सामने रखते हुए कहा कि मास्टरप्लान में मौजूद ज़मीन जो वैसुधा लैंड एंड फाइनेंस कंपनी द्वारा पार्क के लिए छोड़ी गई थी जिसका खसरा न. 100, 135 पर भी  भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। साथ ही लालबाग मास्टर प्लान के तहत छोड़ा गया 150 फुट चैड़े मार्ग खसरा न. 192 स्थित लाल बाग शब्जी मंडी पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। 


पूर्व में शासन-प्रशासन और भूमाफियाओं की मदद से बेच दी वनविभाग की ज़मीन, अब ढूंढ रही है वनविभाग अपनी ज़मीन:
विधायक नंदकिशोरर गुर्जर ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पूर्व में लोनी में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके खसरा नंबरः 1/16/8 समेत कुल 16 अन्य खसरा प्लाॅट्स जिसका क्षेत्रफल 107.01 एकड़ है, को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बेच दिया गया है और आज वनविभाग को मालूम ही नहीं है कि उसकी जमीन  कहाँ है? इसे चिन्हित कर तुरंत वनविभाग को ज़मीन सौंपा जाए। वहीं विधायक ने बताया कि नगर पालिका की सरकारी भूमि खसरा न. 1/16/11 रकबा 16950 है, 1/16/9/2 रकबा 2.187 है. एवं 1/16/6 रकबा 3.161 है. भूमि नगरपालिका परिषद् लोनी पर भी अवैध रूप से कब्जा किया गया है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अनुसार करीब 1000 कऱोड की लागत की लगभग 1000 बीघा जमीन भूमाफियाओं द्वारा या तो बेच दी गई है या फिर उसपर अवैध कब्जे है। 


अधिकारियों में हड़कंप,एसडीएम लोनी के नेतृत्व में गठित संयुक्त जांच टीम 10 दिन में सौंपेगी विधायक और जिलाधिकारी को रिपोर्ट:
विधायक द्वारा लोनी में हजारों कऱोड के ज़मीन कब्जाने के खुलासे के बाद गाजियाबाद से लेकर लोनी तहसील तक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम लोनी खालिद अंजुम ने विधायक के नेतृत्व में नगरपालिका, वनविभाग, तहसील, जीडीए आदि संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर सभी विभागों को मिलाकर एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया है जिसे सभी खसरा नंबरों की जांचोपरांत कब्जामुक्त करवाकर भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश के साथ  10 कार्यदिवस में विस्तृत रिपोर्ट के साथ प्रशासन और विधायक को अवगत कराना है।



विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे माफिया मुक्त आदर्श विधानसभा, भूमाफियाओं ने दिया प्रलोभन, दोषियों पर कराएंगे कठोर कानूनी कार्रवाई:
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भूमाफियाओं की पिछले कुछ समय से क्षेत्र में इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि वो मेरे द्वारा उल्लेखित ज़मीनों पर चुप रहने के लिए रिश्वत लेकर मुझतक पहुंच गए लेकिन हमारा संकल्प लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की है, भूमाफिया मुक्त बनाने की है। सभी दबावों को दरकिनार कर आज लोनी को बेचने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ पुनः हमने मोर्चा खोल दिया  है और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को सभी कागजों के साथ अवगत कराया जाएगा कि कैसे लोनी में सरकार की मंशा और नीति के विपरीत जाकर पूर्व में अधिकारियों के साँठ-गांठ से हजारों कऱोड की बेशकीमती सरकारी एवं गैरसरकारी ज़मीन कब्जा कर ली गई या उन्हें बेच दिया गया है। मैं जिलाधिकारी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने पूर्व में मेरे कहने पर भूमाफियाओं पर नकेल कसी और इस  मामलें में भी जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कहीं हैं। वहीं भूमाफिया स्वंय को अब देश की सर्वोच्च अदालत से भी खुद को बड़ा मानने लगे है सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद ज़मीनों को बेच दिया गया लेकिन अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। बेचने वाले अधिकारी या भूमाफिया कितने भी बड़े क्यों न हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। लोनी में रामराज्य की स्थापना के लिए हम कटिबद्ध एवं संकल्पबद्ध है।
वहीं विधायक ने एसडीएम को प्रदूषण, अवैध बूचड़खाना, जलदोहन, अवैध फैक्टरियों, दिल्ली से लोनी में आकर ई-वेस्ट, तार जलाने वालों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा है जिसके कारण लोनी की हवा प्रदूषित हो रही है और अवैध बुचड़खाने एवं कट्टीघर हवाई हादसों को न्यौता दे रहे है।


No comments:

Post a Comment