Saturday 19 September 2020

पूर्व मंत्री के नाम पर साढ़े पांच करोड़ की ठगी


अतुल त्यागी
हापुड़ फैक्टियों के लाईसेंस दिलानें के नाम पर एक व्यापारी से एक सपा नेता ने 5.50 करोड़ की ठगी कर ली। व्यापारी ने सपा नेता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उधर आरोपी ने भी व्यापारी पर धोखाधड़ी व जानलेवा हमलें का मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ निवासी व व्यापारी हाजी शाहिद की डासना व मुरादाबाद में फैक्टियां हैं। जिसके लाईंसेस व अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए उन्होंने मजीदपुरा निवासी बाबू खां से सम्पर्क किया।
रिपोर्ट के अनुसार बाबूखां ने सपा के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर से काम करवाने के नाम पर एंडवास 5.50 करोड़ रुपये ठग लिए और काम ना होनें पर वापस रुपये मांगें ,तो टालता रहा।
हाजी शाहिद ने बताया कि मामलें को लेकर दो बार बैठकर फैसला हुआ ,परन्तु बाबूखां ने रूपयें नहीं लौटाएं और पुत्र के अपहरण की धमकी देकर जान से मारनें को कहनें लगा। पुलिस ने बाबूखां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।
उधर बाबूखां ने भी जमीन के कमीशन मांगनें पर 21 अगस्त 20 को मजीदपुरा स्थित मकान पर हाजी शाहिद व चार पांच व्यक्तियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमलें की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि दोनों मामलों में जांच की जा रही हैं।


No comments:

Post a Comment