Monday 21 September 2020

पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने किया गली का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 8 नेहरू नगर स्थित कुरेशी मार्केट में आरसीसी गली का उद्घाटन किया गया जोकि कुरेशी मार्केट और अंबेडकर रोड को जोड़ती है गली का उद्घाटन पूर्व सांसद श्री रमेश चंद तोमर जी के कर कमलों द्वारा किया गया साथ में पार्षद राजेंद्र तितोरिया वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण वीर सिंह चौधरी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सौरभ जायसवाल सोनू सिंघल कर्मवीर चौधरी मोहित जायसवाल पंकज शर्मा एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे
साभार: सौरभ जायसवाल



No comments:

Post a Comment