समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। सरकार द्वारा 01 सितम्बर, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 तक कुपोषण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य कुपोषण के शिकार बच्चों को चिन्हाकित करके सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पुष्टाहार के माध्यम से सुपोषित कैटेगिरी में लाये जाने है, जिसकी अभियान की तैयारी हेतु जिला प्रशासन अपनी कमर कस चुका है।
उक्त के क्रम में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा सितम्बर, 2020 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने पोषण माह सितम्बर, 2020 का शुम्भारम्म करते हुए जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पोषण माह के कलैण्डर के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनकी स्वास्थ्य जाँच तथा प्रारम्भिक उपचार के साथ न्यूट्रीकिचन गार्डन हेतु आंगनबाडी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालयों में पौधे लगाये जाने के निर्देश दिये गयेजिलाधिकारी की उपस्थिति में बच्चों का वजन तथा लम्बाई का माप लिया गया तथा चिन्हीकरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अभिभावकों को बच्चों को दिये जाने हेतु पोषण किट प्राप्त करायी गयी एवं लाभार्थी के घरों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करते हुए सहजन का पौधे भेंट किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि पोषण माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्जी द्वारा संदर्भित अति कुपोषित सैम/मैम बच्चों की पहचान, स्वास्थ्य जॉच व आवश्यक उपचार के माध्यम से गम्भीर परिणामों से बचाव किया जा जायेगा। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार को बढ़ावा देने के लिए जनमानस में जागरूकता संदेश प्रसारित किया जायेगा। इस हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा के द्वारा निरन्तर गृह भ्रमण कर उक्त संदेशों को प्रसारित करेगीफल एवं सब्जियाँ सूक्ष्म पोषण तत्वों के महत्वपूर्ण तत्व है तथा पोषक तत्वों का नियमित आहार में सम्मिलित करना स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। अतः ऐसी स्थिति में वृक्षारोपण विशेषकर फलदार वृक्ष के रोपण हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। ऊपरी आहार को बढ़ावा देने आदि विषयक विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों के मध्य ऑनलाइन प्रतियोगिता करायी जायेगी। प्रत्येक सप्ताह पोषण पंचायत को आयोजन किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कुपोषण की स्थिति के अनुसार आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जायेगाआंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा द्वारा गर्भवती महिलाओं, 0-2 वर्ष उम्र के बच्चे का निरन्तर गृह भ्रमण करते हुए स्तनपान, ऊपरी आहार, अनुपूरक पुष्टाहार, टीकाकरण आदि पर परामर्श प्रदान किया जायेगा। पोषण माह के दौरान संचालित समस्त गतिविधियों की रिर्पोटिंग समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा भारत सरकार के जनआन्दोलन डैशबोर्ड पर किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2020 के शुम्भारम्भ में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ पोषण अभियान के सहयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Monday 7 September 2020
"पोषण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने की प्रगति की समीक्षा"
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment