Tuesday 15 September 2020

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में भोजन किया वितरित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप से मनाया जा रहा है। आज सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अपनापन फाउंडेशन ने घण्टा घर हनुमान मंदिर पर अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया। जिस में जरूरतमंद लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। 
रसोई में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, कृष्ण बीर चौधरी, हातम सिंह नागर,पप्पू पहलवान व राकेश स्वामी ने प्रसाद वितरण कर रसोई का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अशोक गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वमान्य नेता है। भारत को उन्होंने विश्व मे विशिष्ट सम्मान दिलाया है देश को हर व्यक्ति से मजबूत करने आत्मनिर्भर बनाने व समाज के सभी वर्गों को कल्याणकारी योजनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है हम सबको मोदी पर गर्व है।
इस अवसर पर विशेष रुप से अध्यक्ष राजेश बंसल, रसोई संयोजक राकेश स्वामी, विनोद गोयल, राकेश गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, विपुल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, रमेश खजांची, लाल चंद, सुदेश, अमिता गोयल, सीमा गोयल, रजनी गुप्ता, पुष्पा झा, सूर्यांश गोयल, प्रदीप गर्ग, अमरजीत झा व नीरज गोयल आदि का सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment