ऋषभ राणा उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवा दल के जिला संयोजक यंग ब्रिगेड हुए नियुक्त


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवा दल के डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय मुख्य संगठक, नेहरू भवन 10, माल एवेन्यू लखनऊ (उ.प्र.) द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के माननीय मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई जी की संस्तुति पर श्री ऋषभ राणा, 607 सन टावर, डी-2, शिप्रा सन सिटी इन्दिरापुरम, गाजियाबाद को जिला कांग्रेस सेवादल गाजियाबाद का जिला संयोजक यंग ब्रिगेड नियुक्त किया  गया। उनसे आशा कि गयी है कि ऋषभ राणा माननीया कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की अपेक्षा एवं भावनाओं के अनुरूप पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कांग्रेस सेवादल को गतिशील तथा सशक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर उन्हे बधाई देने वालों को तांता लगा रहा। 



Comments