Thursday 10 September 2020

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल का कार्यकर्ताओं ने किया फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
दिल्ली। वार्ड नंबर—250 ई—42 न्यू सीलमपुर पूर्वी दिल्ली इलाके में राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों के साथ हो रहे अत्याचार व शोषण के खिलाफ आवाज उठाई गई
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल वरिष्ठ समाजसेवी सलीम मलिक संयोजक मुस्लिम समाज रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील कुमार,चंदेल प्रधान जी,ने,की कार्यक्रम का संचालक संजय चंदेल महामंत्री ने किया कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया श्री सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष जी ने बताया कि जो हमारे निगम कर्मी दिन रात अपने बाल बच्चों की चिंता ना करते हुए समस्त देशवासी दिल्ली की तमाम जनता की सेवा कर रहे हैं जिनमें कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर वीरगति को प्राप्त हो गए उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जो लोग कोरोनावायरस से जंग करके आज हमारे बीच में है उन सभी साथियों को भाई सुनील कुमार चंदेल भाई संजय लोहरा कृष्ण पाल गहलोत भाई वरिष्ठ समाजसेवी सलीम मलिक  नूर मोहम्मद जी,को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हैं आप सभी लोगों ने लॉकडाउन के समय अपने क्षेत्र का गरीब बहनों भाइयों का ध्यान रखा निगम में भी दिन-रात आप सेवा देते रहे जनता को भी बीमारी से दूर रखने का काम किया आप लोग बधाई के पात्र हैं आप लोगों जितना सम्मान किया जाए उतना कम है भाई सलीम मलिक साहब ने कहा कि निगम द्वारा जो यह आए दिन निजी करण की योजना की जो घोषणा की जाती है और समस्त कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन व अन्य लाभ भी नहीं मिलते यह निगम द्वारा कर्मचारियों का खुलेआम शोषण है हम ऐसी योजनाओं का  हम लोग विरोध करते हैं सरकार से निगम प्रशासन से मांग करते हैं की कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों पर ध्यान दिया जाए कच्चे कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए जो लोग परमानेंट,हो गए हैं उनका बकाया भुगतान किया जाए कैशलेस कार्ड बनाकर दिया जाए साकी समस्त कर्मचारी कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बच,सके अपना और अपने परिवार का समय पर इलाज करा सके अगर निगम में ठेकेदारी प्रथा लागू की गई तो कई हजार सफाई कामगार समाज के लोग बेरोजगार हो जाएंगे भूख मरी के कागार पर पहुंच जाएंगे क्योंकि अभी जो कुछ दिन पहले निगम महापौर द्वारा घोषणा की गई थी कि घर घर जाकर कूड़ा कलेक्शन योजना चलाई जाएगी इस योजना से जो हमारे भाई बहन निजी घरों से कूड़ा कलेक्शन करके अपना  और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनका रोजगार छिन जाएगा या तो सरकार निगम में उनको सरकारी नौकरी दें या फिर उचित मुआवजा लोन दे जिससे वो अपना कोई भी रोजगार कर सकें और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी वह सेना कार्यकर्ता समाजसेवी मौजूद रहे सोशल सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया मौजूद रहे।



सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष, संजय चंदेल महामंत्री, सुनील चंदेल अध्यक्ष जहांगीरपुरी, संजय लोहरा अध्यक्ष बेटा हाजीपुर, कृष्ण पाल गहलोत, अध्यक्ष हर्ष विहार अरविंद जी उपाध्यक्ष पूर्वी दिल्ली सूरज छवि सचिव पूर्वी दिल्ली जितेंद्र महामंत्री विनोद वरिष्ठ समाजसेवी कल्लू पहलवान मजदूर नेता संतराम सदस्य कृष्णपाल टॉक सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य सलाहकार नूर मोहम्मद वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन सेन  वरिष्ठ समाजसेवी सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,चंदेल का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment