Monday 21 September 2020

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा मीटिंग का आयोजन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। वार्ड संख्या 267। 59ई नेहरू विहार करावल नगर दिल्ली में राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा  मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे उन्होंने बताया की सरकार द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता तो सम्मान करने की बात तो बहुत दूर है इसलिए हमारे संगठन में एक संकल्प लिया है की जो हमारे सफाई कर्मी निगम सेवा देश सेवा समाज सेवा करते हुए कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और आज कोरोना जंग करके हमारे बीच में मौजूद हैं ऐसे योद्धाओं का हमारा संगठन कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित करता है उनका हौसला अफजाई करता है ऐसे ही आज बच्चन सिंह जी जो करोना से युद्ध कर के आए हैं उनका हम कोरोना योद्धा पत्र देकर सम्मान करते हैं इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों ने सेना के पदाधिकारियों का फूल माला बनाकर जोरदार स्वागत किया और श्री बच्चन जी ने कहा कि जहां सरकार हमारी मूलभूत सुविधाओं की तरफ भी ध्यान नहीं देती है हमें समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता परमानेंट नहीं किया जाता कैशलेस कार्ड भी नहीं है हमारे पास जिससे हम लोग अपना और अपने परिवार का इलाज करा सकें लेकिन सेना द्वारा जो आज हमारा सम्मान करके हौसला बढ़ाया गया है हम सभी कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल जी, संजय चंदेल महामंत्री,जी का स्वागत  करते हैं धन्यवाद करते हैं इस अवसर पर मांग की गई की सरकार
कच्चे कर्मचारियों को तुरंत नियमत करें
कैशलेस कार्ड बनाकर दिया जाए
जो कर्मचारी निमित्त हो गए हैं उनका बकाया भुगतान किया जाए
जो कर्मचारी कोरोनावायरस के चलते वीरगति को प्राप्त हो गए हैं उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं दिल्ली सरकार उनको 10000000 रुपए केंद्र सरकार 5000000की आर्थिक सहायता दे घोषणा अनुसार
कार्यक्रम का संचालक संजय चंदेल महामंत्री जी ने किया इस मौके मौजूद रहे जगदीश चंदेल उपाध्याय
बचन सिंह मुख्य सलाहकार
चंद्रपाल चौहान शाहदरा उत्तरी क्षेत्र
संजय चंदेल महामंत्री
खेमचंद चंडालिया उपाध्यक्ष
अनिल कुमार, राधा किशन , मुकेश चंडालिया
मामचंद विनोद मोहनलाल घसीटासिंह
मंगल सेन प्रीतम विनोद संजय जगमोहन मनोज सुभाष एसआई हरि ओम सभी साथियों ने सेना में आस्था जताई


No comments:

Post a Comment