Wednesday 23 September 2020

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा निंदा सभा का आयोजन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। विकास नगर लोनी जिला गाजियाबाद में राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना लोनी नगर द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया की हाथरस के गांव  भूल घड़ी थाना चंडप्पा के अंतर्गत आने  वाले गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने अपराधियों ने एक वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की नाकाम होने पर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई जिसको काफी चोटे आई हैं बालिका की रीड की हड्डी हाथ पैर तोड़ दिए गए जब बालिका ने शोर मचा कर अपने आपको बचाने की कोशिश की तो उसकी जुबान भी काटने की कोशिश की गई जिस को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर जी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए   अपराधियों को सजा दिलवाकर अपना कर्तव्य निभाया राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना व,वाल्मीकि  समाज,इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं प्रशासन से मांग करते हैं जो अपराधी अभी खुलेआम घूम रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर फांसी की सजा दी जाए,की जाए पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाया जाए क्योंकि पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा है उनको उस गांव से दूर कहीं शहर में सरकार द्वारा मकान बनाकर दिए जाए और पूरा खर्चा इलाज का सरकार उठाएं    राजेश प्रवक्ता जी ने नोएडा में हुई कर्मचारियों के साथ बर्बरता शोषण जिसमें एक कर्मचारी अनिल ने अपनी शहादत दी,जिनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण का,कड़े शब्दों में निंदा करते हैं वह सरकार  से मांग करते हैं,की ठेकेदारी प्रथा को तुरंत खत्म किया जाए जो कर्मचारी नोएडा में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांग की तरफ सरकार ध्यान दें इसी अवसर पर लोनी नगर अध्यक्ष रोहित बेनीवाल,ने अमित जी को लोनी नगर महामंत्री बनाया ,विजेंद्र वाल्मीकि जी को प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गहलोत प्रदेश अध्यक्ष ने,मनोनीत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय गहलोत जी ने की संचालक राजेश प्रवक्ता ने किया मुख्य रूप से मौजूद रहे कमल गहलोत प्रभारी संजय चंदेल महामंत्री मनोज चंदेल मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य सलाहकार सुनील भाई प्रदेश महामंत्री सुंदर चंदेल लोनी नगर उपाध्यक्ष रोहित बेनीवाल लोनी नगर अध्यक्ष इस अवसर पर सेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
साभार—सुरेन्द्र सिंह


No comments:

Post a Comment