Wednesday 9 September 2020

रंग लाई पार्षद सिमरन मलिक पत्नी आरिफ मलिक की मेहनत, नाले के निर्माण कार्य का किया उद्धाटन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। वार्ड 93 केला भट्टा तैयबा मस्जिद से लेकर इको पार्क तक आरसीसी नाले निर्माण  कार्य का उद्घाटन किया गया है क्षेत्रीय पार्षद सिमरन मलिक पत्नी आरिफ मलिक के द्वारा आरिफ मलिक ने बताया यह नाला कच्चा था जो आज तक नहीं बना और इसके कच्चे होने की वजह से पूरे केला भट्टा में जलभराव हो जाता था यह विकास कार्य अवस्था अपना निधि के द्वारा कराया जा रहा है दो करोड़ रुपए खर्च होगा और इस कार्य के होने से क्षेत्रवासियों में काफी खुशी देखने को मिली क्षेत्र वासियों ने आरिफ मलिक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और आरिफ मलिक ने भी इस कार्य को कराने के लिए महापौर आशा शर्मा जी वह नगर निगम के अधिकारियों का धन्यवाद किया इस मौके पर जय कपिल मोहन बिट्टू चौधरी मास्टर मोहब्बत अली हाजी नईम जाकिर उफ चिकारा हाजी जाहिद इलियास अल्वी दानिश खान यासीन मामा चौधरी रिजवान सलमानी अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे



No comments:

Post a Comment