Monday 21 September 2020

रोटरी गाजियाबाद नार्थ क्लब ने जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल हॉस्पिटल में दिया पेप वेंटिलेटर मशीन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नार्थ क्लब द्वारा जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल हॉस्पिटल मैं आधुनिक बाइ पेप वेंटिलेटर मशीन दी जिसकी कीमत लगभग 3 लाख की है इससे कैंसर पेशेंट को बहुत ही लाभ मिलेगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री भटनागर जी क्लब अध्यक्ष रजत गुप्ता क्लब सचिव सचिन गुप्ता अनिल गुप्ता;राजीव वशिष्ठ,डॉ ग्रोवर,डॉ,पुनीत,सुधीर पाठक  रोटेरियन सुधीर गोयल मोनू और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री आलोक गुप्ता जी ने मशीन को विधिवत रूप से अस्पताल को सौंपा ।



साभार: सौरभ जायसवाल


No comments:

Post a Comment