Tuesday 15 September 2020

साहिबाबाद पत्रकारों की बैठक में संगठन के पुनर्गठन का प्रस्ताव पास


धनसिंह— समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। हिंडनपार क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक लाजपत नगर जीडीए मार्केट मैं हुई। जिसका विषय था पत्रकारों के कार्यों में गतिशीलता लाने, पत्रकारों से संबंधित सभी मुद्दों के सुगमता व सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराना प्रमुख रहा।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब साहिबाबाद के पुनर्गठन की मांग स्वीकार की गई और अगली बैठक में इस संबंध में नीतिगत निर्णय लेने का फैसला लिया गया। पत्रकारों ने महसूस किया कि उनका एक संगठन होना चाहिए जो रजिस्टर्ड हो। जिससे रजिष्टर्ड संगठन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के हित लाभ पत्रकारों को मिल सके।पत्रकारों के चर्चा का मुख्य विषय पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय रखना तथा आवश्यकता पड़ने पर अन्य पत्रकार संगठनों के साथ खड़ा होना, तालमेल बनाना तथा पुलिस प्रशासन को नैतिक और सैद्धांतिक रूप से सहयोग प्रदान करना। बैठक में प्रमुख रूप से एसपी चौहान वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा, ठाकुर पंकज सिंह प्रधान संपादक जनसागर टुडे, जितेंद्र भाटी इंडिया वॉइस चैनल, मनोज कुमार पत्रकार पायनियर, ताहिर अली पत्रकार धारा न्यूज़, पंकज राय पत्रकार , नदीम चौधरी पत्रकार स्पेस प्रहरी, प्रमोद कुमार सुदर्शन विजय भाटी संपादक ग्रेट नेशनल अचीवमेंट जयप्रकाश भारद्वाज पत्रकार चेतना मंच फारुख सिद्दीकी साधना न्यूज़ चैनल चंदन सिंह जन सागर टुडे ,सचिन त्यागी ब्यूरो चीफ धारा न्यूज़, गौतम कुमार एवं कई पत्रकार मौजूद रहे।


 


No comments:

Post a Comment