Friday 4 September 2020

सांसद वी.के.सिंह व चैयरमैन श्रीमती रंजीता धामा ने किया दिल्ली लोनी सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सांसद गाजियाबाद जनरल विजय कुमार सिंह ने लोनी क्षेत्र का दौरा किया तथा करोडों की लागत से बनने जा रहे दिल्ली लोनी सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण किया । 
एवं जलभराव की जो समस्या लोनी मे बढ रही है उसके लिये शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास बनाये गये नाले की गंभीर समस्या को देखा तथा सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी भी उपस्थित रही । 
इस अवसर पर पूर्व निर्धारित दौरे के पूर्ण समय लोनी नगरपालिका अध्यक्ष साथ रही । 
आदरणीय सांसद महोदय ने जीडीए अधिकारियों, नगरपालिका अधिकारियों,एनएचएआई एवं मेट्रो परियोजना अधिकारियों के साथ सडक निर्माण का निरीक्षण किया । 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगरपालिका के दूारा बनाये जा रहे नालों को लेकर भी जानकारी ली तथा सडक का निर्माण कार्य तेज दिशा मे चले इसके लिये सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये तथा लोनी नगरपालिका की तरफ से हरसंभव सहायता सभी विभागों के अधिकारियों को देने के लिये आश्वस्त किया ।
रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली सहारनपुर मार्ग लोनी की लाइफ लाइन है जिससे कई लाख लोगों का आवागमन दिन प्रतिदिन होता है जिसके टूटने की स्थिति मे लाखों लोगों को होने वाली दिक्कत से हम सभी वाकिफ है इसको लेकर हमने कई बार केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री जी राजमार्ग राज्य मंत्री जी से कई बार निवेदन किया जिसके फलस्वरूप ये सुखद समय हम सभी के बीच है जल्द ही इस सडक का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है जोकि युद्ध स्तर पर चलेगा तथा जल्द से जल्द ये सड़क बनकर तैयार हो जायेगी । 



इस सडक के बनने मे आने वाली किसी भी परेशानी को लेकर हम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनायेंगे तथा लोनी नगरपालिका की तरफ से हरसंभव सहायता इसके निर्माण मे की जायेगी ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लोनी, क्षेत्राधिकारी लोनी, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता एवं तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment