Saturday 12 September 2020

सपा नेता के भतीजे का हत्यारा गिरफ्तार


अतुल त्यागी
हापुड़। एसपी संजीव सुमन की हापुड़ पुलिस के तेजतर्रार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सपा नेता के भतीजे की बस से कुचल कर हत्या करने के आरोपी नाजिम को गिरफ्तार किया।
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैट निवासी सपा नेता फकीरा के भतीजे परवेज पुत्र यामीन कि गांव के रहने वाले नाजिम उर्फ काली बस चालक से मामूली कहासुनी हो गई थी जिसमें सरफिरे बस चालक नाजिम उर्फ काली ने परवेज को बस से कुचल दिया जिसमें परवेज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक परवेज का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही परवेज की मौत की खबर से गांव में बने तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात करते हुए आरोपी नाजिम की तलाश में सिंभावली थाना प्रभारी महेंद्र कुमार की पैनी नजर ड्रोन कैमरा बनकर अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में लगी हुई थी जिसके चलते थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपित नाजिम उर्फ काली को अनूप शहर स्याना नहर पटरी से गिरफ्तार करने का दावा किया है।


No comments:

Post a Comment