Wednesday 16 September 2020

सरदार सिंह भाटी के नेतृत्व में चलाया सांकेतिक सफाई अभियान


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह बनाने के रूप मे निश्चय किया है, इसी क्रम मे ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद के वार्ड 37 मे पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक शालीमार गार्डन मे भारत माता की प्रतिमा की सफाई करके स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाकर महाराणा प्रताप द्वार शालीमार गार्डन मैन तक सांकेतिक सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री सरदार सिंह भाटी जी ने कहा की गरीबों और विकासमुखी नीतियों के कारण प्रधानमंत्रीजी  ना केवल भारत के बल्कि पुरे विश्व के नेता के रूप मे उभरे हैं,प्रधानमंत्रीजी मोदी जी एक तरह से सेवा के पर्यायवाची बन गए हैं, युवा नेता श्री रवि भाटी ने कहा की इस अवसर पर भाजपा पुरे देश मे रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण और आँख की जांच, निशुल्क ऑपरेशन , विकलांगो की सहायता, स्वच्छता अभियान आदि कार्यकर्मो को करके सेवा सप्ताह के रूप मे जन्मदिन मना रहे है  वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कालीचरण पहलवान जी ने कहा की भारत के हर नागरिक को अपने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी पर गर्व है और हम उनके जन्मदिन पर उनके दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की की कामना करते हैं, मण्डल अध्यक्ष श्री राजन वाल्मीकि ने पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी को साभार प्रकट करते हुए कहा की भाटी जी जैसे समर्पित, जुझारू नेता जो समाज के मध्य रहकर समाजहित मे कार्य करते हैं वहीं संघटन की नीव हैं, हम सभी अपने प्रिय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर संपूर्ण मण्डल की तरफ से उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रभु से कामना करता हूं|इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी (टीएसी सदस्य संचार मंत्रालय भारत सरकार, ) कालीचरण पहलवान, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, सेक्टर सयोजक सुदीप शर्मा, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान, दीपक, शिवम् चौधरी, साहिल ठाकुर, गजेंद्र कश्यप, नरेश पार्चा सफाई नायक सुनील पवार आदि कार्यकर्त्ताओ ने सफाई अभियान मे भाग लिया।



No comments:

Post a Comment