Wednesday 16 September 2020

सरकार बनाना चाह रही शिक्षकों बंधुआ मजदूर:वकील अहमद(बाबा खान)


उत्तर प्रदेश सरकार अब बहुसंख्यक ओर अल्पसंख्यक सभी स्तर शैक्षणिक संस्थानों के नियमो में बदलाव कर उन में छेड़छाड़ कर उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर आजाद समाज पार्टी बर्दाश्त नही करगी।
बाबा खान नेता आजाद समाज पार्टी ने प्रेस को जारी वक्तव्य में उन्हों ने कहा कि अब राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई है अब वह ठेके पे शिक्षा दिलाने तथा शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बनाने की फिराक में है जैसे कि समाचारों में बताया जा रहा है की अब सरकारी सेवा पांच वर्ष की संविदा पर प्राप्त होगी उस के प्रश्चात नियमित करने पर सरकार विचार करेगी ? सात ही वित मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है कि सरकार ने 01 जुलाई 2020 के बाद आये हुए सभी विभागों की सेवाओ के लिए आवेदन निरस्त कर दिए है अर्थात भविष्य में न केवल उत्तर प्रदेश बल्की देश भर के बेरोजगारों को सरकारी सेवा की आशा छोड़ देनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment