Friday 11 September 2020

सरकार की स्वॠण निधि योजना से लाखों गरीब मजदूर लोग बनेंगे आत्मनिर्भर: जितेंद्र कश्यप


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। सरकार की स्वॠणनिधि योजना के अंतर्गत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा रेडी पटरी फुटपाथ पर फल सब्जी लगाने वाले विक्रेताओं को 2 साल के लिए मुफ्त 10000 का ऋण दिया जा रहा है।
कश्यप एकता क्रांति मिशन जिला गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा लोनी नगर पालिका के अनेकों वार्डों में कैंप लगाकर फल सब्जी व फुटपाथ रेडी पटरी पर काम करके आजीविका चलाने वाले लोगों को चिन्हित कर सरकार की योजना के अंतर्गत ₹10000 का ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए पात्र हजारों लोगों के फार्म भरवाए।
करोना महामारी के चलते फल सब्जी रेडी पटरी वाले गरीब मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। लगभग 3 महीने काम धंधे बंद होने से भूखे मरने की नौबत आ गई थी। इस स्थिति में सरकार की योजना से लोगों को लाभान्वित करवाने के लिए समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा पात्र हजारों लोग के फार्म भरवाए गए।



10000 ॠण वाली यह योजना छोटे-छोटे काम करने वाले मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है।
इन मौकों पर सहयोग हेतु कश्यप एकता क्रांति मिशन व सर्व समाज एकता दल के पदाधिकारी सोनू कश्यप दिनेश कश्यप राकेश कश्यप आकाश पांचाल अवधेश कश्यप करन चौधरी बिल्लू कश्यप सत्येंद्र कश्यप सरवन कोरी लोकेश कश्यप प्रदीप शर्मा हेमंत कोहली जूली आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment