समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद दादरी के चिटैहरा गांव के शेर सिंह भाटी की मोब्लिंचिंग के बाद 11 तारीख को परिवार को सांत्वना देने पहुंचें लोग पर दादरी पुपिस द्वारा मुकदमें दर्ज किए जाने की खबर पर लोनी विधायक ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर नाराजगी जताते हुए मुकदमें को समाप्त करने को कहा। विधायक ने कहा कि किसी सरकार एवं भाजपा विरोधी अधिकारी के फीडबैक पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है जिससे बजाय माहौल सुधरने के बिगड़ सकता है। साथ ही विधायक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर साफ मालूम होता है कि मामलें में दर्जनों लोग शामिल है इसलिए शासन को मोब्लिंचिंग की सही रिपोर्ट भेजी जाए जिससे परिवार को दादरी के ही अन्य अखलाक की घटना की तरह परिवार को दी जाने वाली आर्थिक मदद का दायरा बढ़ाया जा सकें।
विधायक ने पत्र में कहा लोगों ने कानून और सरकार में दिखाई आस्था, रासुका पर मुख्यमंत्री का किया था धन्यवाद:
विधायक ने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि 8 तारीख को चिटैहरा, दादरी के निवासी शेर सिंह भाटी की आधा दर्जन अपराधियों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस घटना से हिंदू एवं गुर्जर समाज बाहुल्य दादरी क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश था और लोग लगातार शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना देने आ रहे थे। 11 सितंबर, 2020 को भी लोग काफी संख्या में दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने चिरहैटा पहुंचे थे और घर में स्थान कम होने के कारण लोगों ने सामाजिक दूरी के पालन के उद्देश्य से पास ही स्थित शिव मंदिर में परिजनों से मिल अपनी संवदेना प्रकट की जिसमें मैं भी शामिल था। लोगों में स्वाभाविक गुस्सा होने के कारण संख्या अधिक हो गई लेकिन सामाजिक दूरी बनी रही इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की थी। जो मौके पर तैनात तो था लेकिन व्यवस्था बनाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। स्थानीय प्रशासन की अर्कमण्यता का ठीकड़ा शोकसंतप्त परिजनों और भारी पीड़ा से गुजर रहे हिंदू एवं गुर्जर समाज पर फोड़ते हुए, अखबारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जबकि शोक सभा में सक्षम एवं सामाजिक रूप से मजबूत लोगों के होने के बावजूद कानून और प्रदेश सरकार में लोगों द्वारा आस्था दिखाई गई। सभी ने आरोपियों पर लगाए गए रासुका के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। विपरित परिस्थितियों में लोगों द्वारा धैर्य का परिचय देना वंदनीय था, जबकि पंचायत की अनुमति ही नहीं दी गई थी तो मुकदमा किस आधार पर दर्ज किया गया है? पंचायत की सूचना वायरल करने की बात भी तब की है जबतक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई रोक संबंधी सूचना नही दी गई थी। साथ ही संबंधित स्थान ’कंटेनमेंट जोन’ भी नहीं है।
मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी को बताया सरकार और भाजपा विरोधी, कहा अधिकारी पर हो कार्रवाई:
विधायक ने कहा कि ऐसे में सरकार एवं भाजपा विरोधी अधिकारी के फीडबैक पर इस तरह की कार्रवाई दादरी क्षेत्र में माहौल को और तनावपूर्ण बनाएगी जिसकी मैं निंदा करता हूं। गलत फीडबैक देकर क्षेत्र का माहौल खराब करने और किसी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कार्य करने वाले अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सीसीटीवी की पूरी फुटेज का अध्ययन किया जााए तो साफ हो जाता है कि यह हत्या सुनियोजित ढंग से की गई है और इसमें दर्जनों लोग शामिल है इसलिए शेर सिंह भाटी माॅब्लिंचिंग मामलें की सही रिपोर्ट शासन को भेजने का कष्ट करें जिससे परिवार को दादरी में ही, पूर्व में हुए अखलाक मामलें की तरह 1 करोड़ की मदद, आवास, पीड़िता की पत्नी को सरकारी नौकरी की मदद दी जा सकें। इसलिए चिटैहरा, दादरी शोक सभा में शामिल हुए लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमें को तत्काल समाप्त कर, शासन को इस घटना की सही रिपोर्ट प्रेषित करने का कष्ट करें जिससे दादरी के तनावपूर्ण माहौल को शांत किया जा सकें। विधायक ने पत्र से डीजीपी को भी अवगत कराते हुए मामलें के निस्तारण की दिशा में कदम उठाने को कहा।
No comments:
Post a Comment