Sunday 6 September 2020

शिक्षक दिवस पर आरडब्लूए संग प्रेम चन्द गुप्ता ने किया​ शिक्षकों को सम्मानित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर आर0डब्ल्यू0ए0 अशोक नगर - नेहरू नगर (रजि0) द्वारा वार्ड -96 के पांच वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया । शिक्षक श्री चन्द्र भूषण जी, श्री हरिदत्त शर्मा जी, श्री दिनेश ढींगरा जी, श्रीमती कृष्णा ढींगरा जी व श्रीमती जगवती देवी गुप्ता जी सभी को आर0डब्ल्यू0ए0 द्वारा स्मृति-चिन्ह व शाॅल भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  आर0डब्ल्यू0ए0 के संरक्षक प्रेम चन्द गुप्ता जी ने मार्गदर्शन व प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के ऐसे कार्य सराहनीय हैं तथा आर0डब्ल्यू0ए0 द्वारा ऐसे कार्यक्रम समाज में करते रहना चाहिए तथा उनका संस्था को हर प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा । संरक्षक आर सी मांगलिक जी, अध्यक्ष अजीत निगम, उपाध्यक्ष आर पी जुनेजा, कोषाध्यक्ष संजीव पुरी , हरीश पारूथी, संजीव छाबड़ा, निधि निगम, चित्रा पारूथी, मनिका चोपड़ा, पृथपाल कौर व अन्य सम्मान कार्यकम में उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment