Friday 18 September 2020

श्रीमती सुषमा सिंह की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद विकास चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि मा० उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ 0 प्र 0 श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा पी 0 डब्लू 0 डी 0 गैस्ट हाउस गाजियाबाद में महिला उत्पीड़न के प्रकरणों की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में मा 0 उपाध्यक्षा द्वारा महिला आयोग से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण किया जाये । बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी , श्री विकास चन्द्र , क्षेत्राधिकारी ( अपराध ) श्रीमती आलोक दुबे , महिला थानाध्यक्षा , श्रीमती प्रतिभा सिंह , सेंटर मेनेजर वन स्टाप सेंटर , श्रीमती निधि मलिक , एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । इसके उपरान्त मा 0 उपाध्यक्ष महोदया द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोरी ) का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मा 0 उपाध्यक्षा द्वारा संस्था में निवासरत किशोरियों से वार्ता की गई और मा 0 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किशोरियों को हैण्ड वॉस , सेनेटाइजर व मास्क वितरण किया गया । निरीक्षण के समय मा ० उपाध्यक्षा द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देश दिये गये कि संस्था में साफ - सफाई के साथ - साथ कोविड -19 की रोकथाम हेतु उपाय किये जायें 1 इसके उपरान्त मा ० उपाध्यक्षा द्वारा बाल कल्याण समिति गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति द्वारा बालको को उनके माता पिता ध् अभिभावकों को सौपे जाने की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया गया कि किसी भी दशा में कार्य दिवस वाले दिन बाल कल्याण समिति के कार्यालय पर ताला न लगा हों एवं कमसे कम एक सदस्य उपस्थित रहे ताकि बालकों के अभिभावकों को कोई असुविधा न हो । निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी,  विकास चन्द्र एवं विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिहं उपस्थित रहे।
साभार: राकेश चौहान, जिला सूचना अधिकारी


No comments:

Post a Comment