अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जिला स्तर पर सेल्फ फाइनेंस प्रोगेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि गत सप्ताह से चल रही कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया जिला स्तर पर लगभग पूर्ण हो चुकी है। गठन में सर्वसम्मति एवं पारदर्शिता बरती गई है। प्रदेश स्तर पर स्कूल प्रबंधकों के सामने आने वाली मुख्य समस्याओं से निदान के लिए संघर्ष एवं उनके समाधान हेतु विचार विमर्श के लिए जनपद के अधिकांश स्कूल प्रबंधकों की मीटिंग कर सर्वसम्मति से पद वितरित किए गए हैं इसमें ध्यान रखा गया है कि संघर्षशील एवं दृढ़ निश्चय विचारधारा के लोगों को उनकी क्षमता एवं योग्यता के आधार पर सर्वसम्मति से पद वितरित करते हुए गठन किया गया है।उन्होंने सभी के परामर्श पर सहमति से कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा कर दी गई है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की एसोसिएशन के गठन में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है। गठन के बाद स्कूलों की समस्याओं को लेकर एसोसिएशन ने निदान हेतु प्रयास आरंभ कर दिए हैं। सोमवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में फिलहाल स्कूलों पर आ रहे भारी हाउस टैक्स तथा यूजर टैक्स को समाप्त करने की मांग को लेकर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा से उनके कैंप कार्यालय पर मिला तथा ज्ञापन सौंपा एसोसिएशन अध्यक्ष ने दिए ज्ञापन में मांग की है की हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार कोई भी विद्यालय हाउस टैक्स की श्रेणी में नहीं आता उन्होंने कहा कि इस आपदा की स्थिति में जबकि सभी विद्यालय बंद है ऐसी स्थिति में विद्यालय पर टैक्स का बोझ विद्यालय प्रबंधको के लिए अधिक चिंता का विषय है। ऐसी विकट परिस्थिति में विद्यालय प्रबंधक अन्य खर्चों को ही पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे समय में किसी प्रकार टैक्स को भरने की स्थिति में नहीं है। इसको समाप्त करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की गई है। रंजीता धामा ने आश्वासन दिया कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से इस संबंध में बात कर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी लोनी से भी समस्याओं को लेकर मिले खंड शिक्षा अधिकारी पवन भाटी ने भी हर संभव मदद करने और समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र भाटी, जिला सचिव बबलू चौधरी एवम् दीपक त्यागी,आदि कई दर्जन स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment