Tuesday 22 September 2020

स्लग-साँप के काटने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। आपको बता दें हापुड जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैडा रहमतपुर निवासी किसान पन्ना सिहं अपने बेटे लाला के साथ नहर के पानी से सिंचाई करने के लिये गये थे जंगल में लाला 18 वर्षीय पानी खोलने के बाद जमीन पर बौरी की टाट बिछाकर लेट गया वहीं अचानक लाला के कान पर सांप ने काट लिया बेटे की चीख सुनकर पिता पन्ना और नजदीक में काम कर रहे लोग पहुंचे लाला को लेकर इलाज के लिए दौड़े लेकिन तब तक लाला की मौत हो गयी।लाला की सांप के काटने से मौत पर गांव में सनसनी फैल गयी वहीं परिवार में कोहराम मच गया।


No comments:

Post a Comment