Tuesday 15 September 2020

टैक्टर से कुचलकर बच्चें की मौत चौकी का किया घेराव


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। अपने घर जा रहे एक 12 वर्षीय बच्चें को तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मौहल्लेंवासियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मजीदपुरा निवासी शान की बुआ का 12 वर्षीय पुत्र राजू को सोमवार देर शाम मदरसें के पास एक तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
गुस्साए मौहल्लेंवासियों व परिजनों ने शव को जदीद पुलिस चौकी का घेराव व रख जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।


No comments:

Post a Comment