Wednesday 16 September 2020

तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तथा निशानदेही पर पांच संदिग्ध मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बिना नंबर,तीन मोटरसाइकिल के कटे हुए चेचिस, अन्य पार्ट्स एवं अवैध चाकू बरामद किया गया।
थाना हापुड़ निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हापुड़ नगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं चैकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक सरवन गौतम चौकी सिकन्दरगेट व उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी जदीद के द्वारा दौराने
चैकिंग द्वार तीन जवान उम्र के लड़के चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। शक होने पर लड़कों को रोकने का प्रयास किया गया तो तीनों सवार अपनी बाइक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करके घेर घोंटकर  तीनों मोटरसाइकिल सवार लड़कों को पकड़ लिया गया। सख्ती से पुलिसया पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपना नाम व पता नाजिम उर्फ लड्डू पुत्र आजाद मेवाती निवासी मोहल्ला मजीद पुरा थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़,साहिल उर्फ गुड्डू पुत्र शाहिद 
निवासी मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़,अमजद पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोहल्ला मजीद पुरा थाना हापुड़ नगर जिला हापुड़ बताया।
आरोपी अमजद नाजिम उर्फ लड्डू ने बताया कि कुछ मोटरसाइकिल को हमने मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी करके अपने-अपने घरों में काटने के लिए खड़ी कर रखी है।


No comments:

Post a Comment