Tuesday 15 September 2020

वादा किया पूरा, पेच वर्क का कार्य शुरू


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 76 वैशाली के अंतर्गत आने वाली विभिन्न विभिन्न सड़कों पर बरसात के मौसम में जलभराव के कारण जगह जगह से गहरे खड्डे हो गए थे। उसको भरवाने (पेच वर्क) का कार्य शुरू कराया जोकि कल तक पूर्ण हो जाएगा। क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से आए दिन स्थानीय  नागरिक शिकायत करते थे। हमने बरसात के बाद जल्द से जल्द सड़कों में हुए गड्ढों को भरवाने का वादा किया था। उसी वायदे के चलते पाषर्द शिवानी गौरव सौलंकी द्वारा उसको भरवाने (पेच वर्क) का कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों ने उनका तहदिल से शुक्रिया अदा किया।


No comments:

Post a Comment