Friday 11 September 2020

वार्ड 30 में पार्षद ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। वार्ड 30 के जी ब्लाक गोविंदपुरम मकान संख्या 248 से 292 वाली गली में आर सी सी नाली व ईनटरलाकिग टायल व सडक बनाने का कार्य शुरू कराया गया है इस अवसर पर पार्षद रीना देवी पत्नी श्री सोहनवीर सिंह सोनी गोविंदपुरम सदरपुर ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ कराया। इस अवसर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment