Sunday 13 September 2020

वार्ड—78 में करोड़ो रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण और उद्घाटन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड-78 की शालीमार गार्डन कॉलोनी में रविवार को गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, श्रीमती ओमवती ने तीन करोड़ 17 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनीं।



नगर निगम द्वारा वार्ड-78 में तीन करोड़ 17 लाख 35 हजार 767 रुपये की लागत से पार्को का सुंदरीकरण, सड़क, गलियों, नालियों का निर्माण कराया गया था। रविवार को गाजियाबाद सांसद वीके सिंह ने विकास कार्य का लोकार्पण किया। वहीं कुछ नए विकास कार्यो को नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान रोज पार्क के सुंदरीकरण, साई पार्क और सूर्य पार्क में नाली और सड़क के कार्य, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में नाली निर्माण व इंटरलॉकिग सड़क निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान लोगों ने सांसद के समक्ष अपनी बिजली, पानी आदि की समस्याएं रखीं। उन्होंने समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके मीडिया कॉर्डिनेटर धीरज अग्रवाल, नगर निगम पार्षद ओमवत्ती देवी, दीपक राघव, प्रतीक माथुर आदि लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment